
कोलकाता: संदेशखाली में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के बयान का कड़ा जवाब देने के लिए तृणमूल कांग्रेस पूरी ताकत से सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार, सत्तारूढ़ पार्टी इस सप्ताहांत यानी 14 तारीख को इलाके के मठबाड़ी में जवाबी बैठक करने जा रही है। बैठक में मंत्रियों से लेकर जिला नेताओं और महिला नेताओं का एक समूह मौजूद रहेगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार यह निर्णय शुभेंदु अधिकारी की 'घृणित और महिला विरोधी' टिप्पणियों के जवाब में लिया गया है। उस बैठक से तृणमूल नेता भाजपा और शुभेंदु के खिलाफ आवाज उठाएंगे। बैठक में राज्य के मंत्री बीरबाहा हांसदा, शशि पांजा, चंद्रिमा भट्टाचार्य और सुजीत बसु के शामिल होने की संभावना है। उनके साथ बशीरहाट और संदेशखाली के स्थानीय नेता भी होंगे। खबर है कि पार्टी की महिला शाखा भी वहां जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है, हम महिलाओं के अनादर, दुष्प्रचार और अभद्र भाषा के खिलाफ चुप नहीं रहेंगे। शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल की महिलाओं का अपमान किया है। बंगाल की माताएं और बहनें उन्हें जवाब देंगी। संदेशखाली में राजनीतिक तनाव के बीच इस जवाबी बैठक को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कड़ी निगरानी की तैयारी शुरू हो गई है।