तृणमूल सांसद समीरुल इस्लाम को SIR की नोटिस

समीरुल ने कहा, 'जरूर जायेंगे'!
समीरुल इस्लाम
समीरुल इस्लाम
Published on

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत चुनाव आयोग लगातार कई जाने-पहचाने चेहरों को सुनवाई की नोटिस भेज रहा है। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद समीरुल इस्लाम को भी आयोग ने नोटिस जारी की है।

आयोग के अनुसार, वर्तमान मतदाता सूची और पूर्व एसआईआर सूची के बीच उनके नाम या पिता के नाम में असंगति पाई गई है, साथ ही फॉर्म में दर्ज लिंकिंग को लेकर भी सवाल उठे हैं। इसी कारण आवश्यक दस्तावेजों के साथ सुनवाई में उपस्थित होने को कहा गया है।

इससे पहले अभिनेता व घाटाल के सांसद देव को भी एसआईआर से संबंधित नोटिस भेजी गयी थी, जिन्होंने सुनवाई में भाग लिया। समिरुल इस्लाम ने कहा कि उनका परिवार आजादी से पहले से बीरभूम के दूनिग्राम का निवासी है और नोटिस मिलने के बाद वह 19 जनवरी को निर्धारित स्थल पर जरूर उपस्थित होंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in