SIR: अभिषेक ने मोदी पर साधा निशाना, दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन की दी चेतावनी

अभिषेक ने कहा कि एसआईआर के डर से अब तक बंगाल में सात लोगों की जान चली गई है
SIR: अभिषेक ने मोदी पर साधा निशाना, दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन की दी चेतावनी
Published on

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ्यास को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला।

दिल्ली में सड़क पर उतरकर होगा विरोध

अभिषेक ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस प्रक्रिया का इस्तेमाल आम मतदाताओं को डराने और मताधिकार से वंचित करने के लिए कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर विरोध दर्ज कराने के लिए नयी दिल्ली में सड़कों पर उतरने को तैयार रहें।

वैध मतदाताओं में एसआईआर से डर

मंगलवार को कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा एसआईआर को लेकर निकाली गई विरोध रैली के दौरान अभिषेक ने कहा, “पिछले सात दिन में बंगाल में एसआईआर के डर से सात लोगों की मौत हो चुकी है। ये सभी वैध मतदाता थे। उनके परिवार के सदस्य आज हमारे बीच मौजूद हैं।” उन्होंने दावा किया कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर फैले डर और भ्रम ने पहले ही कई जिंदगियां ले ली हैं।

मोदी अपनी मनमानी थोप रहे

अभिषेक ने आगाह किया कि अगर केंद्र सरकार ने जिम्मेदार रुख नहीं दिखाया, तो टीएमसी इस लड़ाई को दिल्ली तक लेकर जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी आम जनता पर अपनी मनमानी थोपने की कोशिश करते हैं। चाहे वह नोटबंदी हो या नागरिकता संबंधी दस्तावेजों की मांग। उन्होंने हमेशा गरीब और मध्यम वर्ग पर अपने फरमान थोपने का प्रयास किया है। हम दिल्ली के जमींदारों के आगे झुकने वाले नहीं हैं।”

दिल्ली में विशाल भीड़ जुटा सकते हैं

डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक ने भाजपा को टीएमसी की संगठनात्मक ताकत का मुकाबला करने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा, “अगर हम सिर्फ दो दिन में इतनी बड़ी सभा आयोजित कर सकते हैं, तो भाजपा को सोचना चाहिए कि जब हम दिल्ली जाएंगे, तो हमारी भीड़ कितनी विशाल होगी।”

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in