कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर 'तस्करों को पास जारी करने' का आरोप लगाया है। बहरहाल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने इस आरोप को खारिज किया है। मोइत्रा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कथित तौर पर ठाकुर द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र की तस्वीर साझा की और आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ने 'तस्करों' के लिए 'तीन किलोग्राम गोमांस' ले जाना सुगम बनाया था।