

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे के 24 घंटे भी नहीं बीते और तृणमूल राज्यसभा सांसद समीरुल इस्लाम ने फिर एक बार बंगालियों पर अत्याचार का आरोप लगाकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शनिवार को दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को 'बांग्लादेशी' समझकर हिरासत में लिया है, जिनका संबंध पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से है। समीरुल ने इस पूरी घटना का वीडियो एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया है। वीडियो में दो महिलाएं और कुछ छोटे बच्चे दिखाई दे रहे हैं। एक महिला हाथ जोड़कर कह रही है, हम दिल्ली में काम करने आए थे लेकिन हमें बांग्लादेशी कहकर पकड़ लिया गया। हमने आधार कार्ड दिखाया, कहा कि हम भारतीय हैं, फिर भी पुलिस ने कहा कि तुम्हें बांग्लादेशी साबित कर देंगे। हमें मारा गया, जबरदस्ती मेडिकल कराया गया, फोटो खींची गई। महिला ने ममता बनर्जी से अपील करते हुए कहा, ममता दीदी, हमें बचाइए। हम बीरभूम के रहने वाले हैं। अब सड़कों पर भटक रहे हैं। हमारी मदद कीजिए। बता दें कि इससे पहले भी समीरुल ने महाराष्ट्र में मतुआ समुदाय के दो लोगों को बांग्लादेशी कहकर हिरासत में लिए जाने का आरोप लगाया था। समीरुल ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए पूछा, जब भाजपा नेता बंगालियों को राेहिंग्या बताते हैं, तब कैसे होगा विकास? किस अस्मिता की बात करते हैं प्रधानमंत्री? गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को दुर्गापुर रैली में कहा था कि बंगाली अस्मिता की रक्षा सिर्फ भाजपा ही कर सकती है लेकिन तृणमूल के इस ताजा वीडियो पोस्ट ने सत्तापक्ष के दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं।