

कोलकाता : महानगर में एक फ्लैट के अंदर से मां-बाप और बेटे के फंदे से लटकते शव बरामद किये गये। घटना कसबा थानांतर्गत राजडांगा गोल्ड पार्क इलाके की है। मृतकों के नाम सुरोजीत भट्टाचार्य, गार्गी भट्टाचार्य (68) और और आयुष्मान भट्टाचार्य (38) हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उद्धार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर होमीसाइड विभाग के अधिकारी पहुंचे और नमूना संग्रह किया। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार मृत परिवार ने सुसाइड नोट में लिखा है,‘हम अपनी मर्जी से यह दुनिया छोड़ रहे हैं। कोई भला व्यक्ति हमारा अंतिम संस्कार कर दे ताकि हमारी आत्मा को शांति मिले।’
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम 6 बजे कसबा थाने के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि राजडांगा गोल्ड पार्क स्थित मकान में रहनेवाला भट्टाचार्य परिवार सुबह से फ्लैट का दरवाजा नहीं खोल रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह भट्टाचार्य परिवार के फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला है। काफी आवाज देने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं आ रही है। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। फ्लैट के अंदर घुसते ही पुलिस ने सुरोजीत को हॉल में फंदे से लटकता हुआ पाया। वहीं गार्गी और उसके बेटे आयुष्मान को एक कमरे के अंदर फंदे से लटकता हुआ पाया गया। पुलिस ने तीनों को फंदे से उतारकर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत सुरोजीत प्रॉपर्टी की दलाली का काम करता था। हालांकि बीते कुछ महीने से वह घर पर था। स्थानीय लोगों के अनुसार उसका बेटा शरीरिक रूप से बीमार था। इसके कारण वह घर में रहता था। संभवत: मानसिक अवसाद से ग्रस्त होकर परिवार के तीनों सदस्यों ने आत्महत्या की है।