सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र

फंदे से लटकने की वजह से हुई थी कसबा में परिवार के तीन सदस्यों की मौत

Published on

कोलकाता : कसबा थानांतर्गत राजडांगा गोल्ड पार्क स्थित फ्लैट से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद होने के मामले में बुधवार को आयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि 70 वर्षीय सर्जित भट्टाचार्य, उनकी पत्नी गार्गी भट्टाचार्य (68) और बेटा आयुष्मान भट्टाचार्य (38) की मौत फंदे से लटकने के कारण दम घुटने से हुई थी। तीनों के शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं। घटनास्थल से पुलिस को मिले सुसाइड नोट में परिवार ने लिखा, 'हम स्वेच्छा से दुनिया छोड़ रहे हैं और ईश्वर को समर्पित हो रहे हैं। कृपया हमारा अंतिम संस्कार एक साथ एक ही स्थान पर किया जाए।' पुलिस सूत्रों के मुताबिक, परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। हालांकि सुसाइड नोट में इसके बारे में कोई सीधा उल्लेख नहीं किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सर्जित भट्टाचार्य प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते थे, जबकि आयुष्मान दिव्यांग था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिवार की आर्थिक स्थिति व सामाजिक संपर्कों की भी पड़ताल की जा रही है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in