तिलजला में बैठकर अमेरिकी नागरिकों से लाखों डॉलर की ठगी

अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
अभियुक्तों के पास से बरामद सामान
अभियुक्तों के पास से बरामद सामान
Published on

कोलकाता: तिलजला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रनाथ राय रोड स्थित एक मकान में चल रहे अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर पुलिस ने अमेरिका के नागरिकों से लाखों डॉलर की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मंटू साव (30), समाद हुसैन (24) और तुहीन दासगुप्ता (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 2.39 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। गुरुवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 29 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तिलजला थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि चंद्रनाथ राय रोड स्थित एक मकान के सेकेंड फ्लोर पर अवैध कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और कॉल सेंटर का खुलासा किया। जांच में सामने आया कि इस कॉल सेंटर से अमेरिका के नागरिकों को वीआईपी कॉल किए जाते थे।

आरोप है कि अभियुक्त खुद को नामी विदेशी कंपनियों का कर्मचारी बताकर तकनीकी सहायता (टेक्निकल सपोर्ट) देने का झांसा देते थे। इसके जरिए वे अमेरिकी नागरिकों का भरोसा जीतकर उनके बैंक खातों, कार्ड डिटेल्स और अन्य गोपनीय जानकारियां हासिल कर लेते थे। बाद में इन्हीं जानकारियों का इस्तेमाल कर आरोपितों द्वारा विदेशी नागरिकों के बैंक खातों को हैक किया जाता था और डॉलर की बड़ी रकम निकाली जाती थी।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ठगी से प्राप्त राशि को क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से निकाला और स्थानांतरित किया जाता था, ताकि पैसों के स्रोत को छिपाया जा सके। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कॉल सेंटर से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और नेटवर्किंग उपकरण जब्त किए हैं।

लालबाजार के गुप्तचर विभाग की मदद से मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं तथा ठगी की कुल रकम कितनी है। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in