

कोलकाता : महानगर में फर्जी दस्तावेज के जरिए एक प्राइवेट बैंक से 35 लाख रुपये का होम लोन लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना हेयर स्ट्रीट थाना इलाके की है। अभियुक्तों के नाम बसुजीत बनर्जी, सुब्रत दासगुप्ता और नीलांजन मुखर्जी हैं। इनमें से नीलांजन को पुलिस ने जेल हिरासत से अदालत में पेश किया था। वहीं बसुजीत बनर्जी एवं सुब्रत दासगुप्त को पुलिस ने दक्षिण कोलकाता से गिरफ्तार किया था। मंगलवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 15 जनवरी पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ महीने पहले एक प्राइवेट बैंक की तरफ से शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि जालसाजों ने बैंक में फर्जी दलील और अन्य दस्तावेज जमाकर 35 लाख रुपये का होम लोन लिया था। लोन लेने के बाद अभियुक्तों ने उसे नहीं चुकाया। बाद में बैंक ने उनके दस्तावेजों की जांच की तो उसे फर्जी पाया। ठगी का अहसास होने पर बैंक की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मोनी मुखर्जी रोड से बसुजीत बनर्जी और मुकुंदपुर इलाके से सुब्रत दासगुप्त को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उनके साथ और कौन-कौन शामिल हैं।