इस बार भी मोदी की सभा में नहीं दिखे दिलीप घोष

कहा - सभी नेता हर जगह नहीं जाते
दिलीप घोष
दिलीप घोष
Published on

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को मालदह पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। चुनावी माहौल में इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है लेकिन मोदी की इस सभा में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की गैरमौजूदगी ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है। बता दें कि जब प्रधानमंत्री बंगाल आते हैं तो भाजपा का मंच आमतौर पर पार्टी के बड़े नेताओं से सजा रहता है। इस बार भी मालदह में शुभेंदु अधिकारी, शमीक भट्टाचार्य समेत कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद दिखे, लेकिन दिलीप घोष नजर नहीं आए। उसी दिन वे कोलकाता के ईको पार्क में अपनी नियमित सुबह की सैर करते दिखाई दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री की सभा में शामिल नहीं होने को लेकर पूछे जाने पर दिलीप घोष ने कहा कि सभी नेता हर जगह नहीं जाते। पार्टी तय करती है कि कौन किस कार्यक्रम में होगा। जिसे भी कहा जाता है, वह जाता है। वहीं रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुगली के सिंगुर में कार्यक्रम है। इस पर पूछे गए सवाल कि क्या दिलीप घोष उस कार्यक्रम में शामिल होंगे, उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ भी तय नहीं है। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान दिलीप की उनसे मुलाकात हुई थी। इसके बाद यह अटकलें तेज हो गई थीं कि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में उनकी भूमिका फिर मजबूत हो सकती है। हालांकि मालदह की तस्वीर ने इन कयासों को फिलहाल कमजोर कर दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in