फ्लैट की खिड़की का ग्रिल काट कर चोर ने उड़ाये 1.10 करोड़ रुपये के आभूषण

उल्टाडांगा थाना इलाके की घटना
फ्लैट की खिड़की का ग्रिल काट कर चोर ने उड़ाये 1.10 करोड़ रुपये के आभूषण
Published on

कोलकाता : महानगर में खिड़की का ग्रिल काट कर चोर ने फ्लैट से 1.10 करोड़ रुपये के सोने व हीरे के जेवरात चुरा लिये। घटना उल्टाडांगा थानांतर्गत सीआईडी रोड स्कीम सेवेन की है। आरोप है कि चोर ने सोने व हीरे के जेवरात के अलावा 2 लाख रुपये नकद भी चुरा लिये गये हैं। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर चोर की तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार शुभम बजाज नामक व्यक्ति ने अपने घर में हुई चोरी की शिकायत दर्ज करायी है। पता चला है कि बुजुर्ग बजाज दंपति अपने बच्चों के साथ उल्टाडांगा स्थित मकान में रहते हैं। हर दिन की तरह 8 जून की रात को भी वे खाना खाकर सो गये। सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो उनके होश उड़ गये। बुजुर्ग महिला के बेटे शुभम ने बताया, ‘जब सुबह उनकी मां की नींद खुली तो उन्होंने खिड़की के ग्रिल को कटा हुआ पाया। इसके बाद घर की आलमारी से सभी सोने व हीरे के आभूषण को गायब पाया। पूरा घर खंगाला हुआ था। कुछ भी नहीं था। नकदी, सोना, हीरे, जो कुछ भी उनके पास था, सब लूट लिया गया।’ पता चला है कि चोर कुल 2 लाख रुपये नकद भी ले गये। बाकी जेवरात की कीमत 1.10 करोड़ थी। पता चला है कि बुजुर्ग को दिल की बीमारी है। उनकी पत्नी को डायबिटिज है। इस वजह से रात में किसी को भी ठीक से नींद नहीं आती लेकिन उस रात दोनों लोग सो गये थे। माना जा रहा है कि हमलावरों ने नींद की दवा स्प्रे कर दी थीं। जाहिर है, इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक घर के पास ही पुलिस स्टेशन है। पास में ही मुख्य सड़क है। इसके बावजूद यह कैसे हो गया? वे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। गौरतलब है कि इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लालबाजार पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in