
कोलकाता : महानगर में सरेआम पुलिस स्टेशन के सामने खड़ी थाना प्रभारी की कार चुरा ली गयी। घटना प्रगति मैदान थाना की है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का नाम इमरान हुसैन (19) है। वह उत्तर दिनाजपुर के ईटाहार का रहनेवाला है। उसके पास से कार भी बरामद कर ली गयी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 5.25 बजे प्रगति मैदान थाना के सामने खड़ी थाना प्रभारी की सरकारी गाड़ी अचानक गायब हो गयी। ड्राइवर ने गाड़ी को गायब पाकर जानकारी अन्य अधिकारियों को दी। थाने के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर पता चला कि थाना के सामने ऑरेंज टी शर्ट और हाफ पैंट पहनकर एक युवक घूम रहा था। चंद मिनट बाद वह थाना के सामने खड़ी ओसी की सरकारी गाड़ी को चलाकर वहां से फरार हो गया। ओसी की कार चोरी होने की खबर मिलते ही थाना की ओर से ट्रैफिक कंट्रोल रूम को जानकारी दी गयी। मामले की जांच के दौरान कसबा थाना के निकट ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कार को रोका और ड्राइवर को रंगेहाथ पकड़ लिया। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपना नाम इमरान हुसैन बताया है। वह उत्तर दिनाजपुर का रहनेवाला है। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उसने इससे पहले और भी किसी चोरी की घटना को अंजाम दिया था या नहीं।