
कोलकाता : हेयर स्ट्रीट थानांतर्गत राइटर्स बिल्डिंग के अंदर से कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान चुराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मिठू राय है। शनिवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 14 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 30 जून को राइटर्स बिल्डिंग के अंदर से कंप्यूटर और दो प्रिंटर चुरा लिया गया। बाद में पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगालकर अभियुक्त चोर मिठू राय को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।