हाथ का बाला और गले की चेन ने खोली चोर की पोल
कोलकाता : भवानीपुर में एक मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी करने के मामले में पुलिस ने कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर लिया है। अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क पहनकर चोरी को अंजाम दिया गया था, लेकिन हाथ में पहने बाला और गले की चेन ने आरोपित की पहचान उजागर कर दी। पुलिस ने मामले में अभियुक्त आशिष प्रसाद को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की गयी मुकुट भी बरामद कर ली गयी है। भवानीपुर थाना के ओसी बौद्धिसत्व प्रमाणिक के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम ने अभियुक्त को पकड़ा है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, भवानीपुर थाना क्षेत्र के गिरीश मुखर्जी रोड स्थित एक मकान से सटे काली मंदिर का ताला तोड़कर हाल ही में चांदी का मुकुट चुरा लिया गया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपित चेहरे पर मास्क लगाए नजर आया, जिससे उसकी पहचान करनी मुश्किल हो गयी। हालांकि फुटेज में उसके हाथ का बाला और गले की चेन साफ दिखाई दी। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आशीष प्रसाद नाम का कुख्यात बदमाश अक्सर इसी तरह का बाला और चेन पहनता है। आरोपित का घर कालीघाट इलाके में है, लेकिन वह दिनभर अलग-अलग जगहों पर छिपकर रहता था। पुलिस को यह भी पता चला कि वह देर रात नशा करने के लिए हाजरा मोड़ के पास जतिन दास पार्क के आसपास आता है। इसी सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात भवानीपुर थाने की पुलिस ने जतिन दास पार्क के पास से आशीष प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर कालीघाट स्थित उसके घर पहुंची और चांदी के मुकुट की तलाश में तलाशी अभियान चलाया। शुरुआत में घर की तलाशी के दौरान मुकुट नहीं मिला। बाद में घर के आंगन के एक कोने में जमा प्लास्टिक और कचरे के ढेर को खंगालने पर एक प्लास्टिक के पैकेट में छिपाकर रखा गया चांदी का मुकुट बरामद कर लिया गया।

