राम मंदिर के निकट 268 ग्राम सोने के आभूषण चोरी

वॉच सेक्शन ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार महिलाओं के पास से बरामद आभूषण
गिरफ्तार महिलाओं के पास से बरामद आभूषण
Published on
गिरफ्तार राधा माली
गिरफ्तार राधा माली
गिरफ्तार ज्योति सोलंकी
गिरफ्तार ज्योति सोलंकी

कोलकाता : जोड़ासांको थानांतर्गत राम मंदिर के निकट 268 ग्राम सोने के आभूषण चुराने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम राधा माली और ज्योति सोलंकी है॒। कोलकाता पुलिस के वॉच सेक्शन के अधिकारियों ने दोनों को हुगली के कोन्नगर से पकड़ा है। अभियुक्तों के पास से चुराये गये आभूषण बरामद कर लिये गये हैं।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता रीना पाटोदिया (50) जब अपने पति के साथ बस रूट नंबर 219/1 से श्यामबाजार से सी.आर. एवेन्यू स्थित राम मंदिर जा रही थीं। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनके जूट के बैग से सोने के गहने चुरा लिए। चोरी गए सामान में एक सोने का हार, एक जोड़ी सोने के कानों के झुमके, एक सोने की अंगूठी और 11 पीस सोने की चूड़ियां शामिल हैं, जिनका कुल वजन लगभग 268 ग्राम है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी की फुटेज दिखाए। विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीडी के वॉच सेक्शन की टीम ने 12 दिसंबर को दो महिला आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चुराये गये आभूषण बरामद कर लिये गये हैं।


अभियुक्त मो.आसिफ
अभियुक्त मो.आसिफ

हावड़ा ब्रिज पर 20 ग्राम सोने के आभूषण चोरी, एक गिरफ्तार

 नॉर्थ पोर्ट थानांतर्गत हावड़ा ब्रिज पर एक व्यक्ति के बैग से 20 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिये गये। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मो.आसिफ (30) है। वह टेंगरा के डीसी दे रोड का रहनेवाला है। जानकारी के अनुसार 7 नवंबर 2025 को 2 बजे जब व्यक्ति बड़ाबाजार से हावड़ा की तरफ जा रहा था तभी हावड़ा ब्रिज के ऊपर किसी ने बैग से 20 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिये। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालकर अभियुक्त को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पूछताछ के बाद चोरी हुए आभूषण बरामद कर लिये गये हैं। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in