
कोलकाता : तिलजला थानांतर्गत तिलजला रोड स्थित एक शिव मंदिर से 50 हजार रुपये और चांदी के आभूषण चुरा लिये गये। घटना को लेकर राहुल प्रधान ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल प्रधान ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले किसी ने इलाके के शिव मंदिर से 50 हजार रुपये नकद और चांदी के आभूषण चुरा लिये। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर चोर की तलाश कर रही है।