साल्टलेक में डॉक्टर के फ्लैट में बड़ी चोरी

मेडिकल कॉन्फ्रेंस से लौटने पर टूटा मिला घर
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

विधाननगर : विधाननगर नॉर्थ थानांतर्गत सॉल्टलेक सेक्टर 1 इलाके में एक डॉक्टर के फ्लैट में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। इस संबंध में पीड़ित डॉक्टर ने विधाननगर नॉर्थ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि चोर ने चोरी से पहले घर के सीसीटीवी के तार को काट दिया और अपने साथ डीवीआर भी उठा ले गया।

क्या है पूरा मामसा

जानकारी के अनुसार डॉ. प्रियदर्शी सेनगुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 7 दिसंबर से 16 दिसंबर 2025 तक एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने और यात्रा के सिलसिले में शहर से बाहर थे। 16 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह घर लौटे, तो उन्होंने घर में जबरन घुसपैठ के स्पष्ट निशान देखे। डॉ. सेनगुप्ता के अनुसार, मुख्य दरवाजे का ताला सहित अन्य ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर जांच करने पर पता चला कि कई कीमती सामान चोरी हो चुके हैं या क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं। चोरी हुए सामानों में 32 इंच का एलजी स्मार्ट कलर टीवी, दो इंडेन गैस सिलिंडर, एक छोटा लाल रंग का ट्रॉली बैग, दो ब्लेजर, सीपी प्लस कंपनी का 16 चैनल वाला सीसीटीवी डीवीआर शामिल है। इसके अलावा घर का अन्य सामान भी अस्त-व्यस्त पाया गया। स्टील की अलमारी खुली हुई थी और कपड़े व अन्य सामान बिखरे पड़े थे। चोरों ने सीसीटीवी, केबल और टीवी के तार भी काट दिये थे।

घटना की जानकारी मिलते ही डॉ. सेनगुप्ता ने पड़ोसियों से बात की, जिन्होंने किसी भी तरह की संदिग्ध आवाज सुनने से इनकार किया। इसके बाद उन्होंने बीबी ब्लॉक रेजिडेंट्स एसोसिएशन के सचिव को सूचना दी और बिधाननगर नॉर्थ थाने से संपर्क किया। डॉ. सेनगुप्ता ने पुलिस से मामले में एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जांच करने, चोरी गये सामान की बरामदगी और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in