

कोलकाता : केरल घूमने गये एक व्यवसायी के घर से 20 लाख रुपये के आभूषण और बेशकीमती घड़ियां सहित अन्य सामान चुरा लिये गये। घटना हेस्टिंग्स थानांतर्गत क्लाइड रो स्थित एक माकन की है। घटना को लेकर घर के मालिक जितेश विक्रम नोपानी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार जितेश विक्रम नोपानी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह क्लाइड रो स्थित मकान में अपने मां-बाप, पत्नी और डेढ़ साल की बेटी के साथ रहते हैं। उनके घर में 5 नौकर और एक नैनी भी काम करती है। उन्होंने बताया कि वह 26 दिसंबर को अपनी पत्नी और बेटी के साथ केरल घूमने गये थे। आरोप है कि 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक वह केरल में थे। बताया गया कि केरल जाने से पहले उनके कमरे की अलमारी में डिजिटल लॉक लगाने का काम चल रहा था। इस कारण अस्थायी रूप से कुछ कीमती सामान गेस्ट रूम की एक लॉक्ड अलमारी में रख दिए गए थे। इनमें आभूषण, नकदी, महंगी घड़ियां, पासपोर्ट और अन्य निजी सामान शामिल थे। इसके अलावा कुछ बैंक से जुड़े दस्तावेज, छोटे मूल्य के सिक्के और अन्य व्यक्तिगत वस्तुएं भी उसी अलमारी में रखी गई थीं। छुट्टी से लौटने के बाद जब पीड़ित अपनी घड़ियां और निजी अंगूठी तलाश रहे थे, तब उनके गायब होने का पता चला। इसके बाद जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि उनकी गैरमौजूदगी में घर से कई कीमती सामान चोरी हो चुके हैं। चोरी गए सामानों में लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये नकद, आभूषण, ब्रांडेड घड़ियां, ब्रांडेड सनग्लासेज और तीन पासपोर्ट शामिल हैं। पासपोर्ट के गायब होने को लेकर परिवार ने विशेष चिंता जताई है। घर से कुल 20 लाख रुपये के सामान चुराये गये हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चोरी घर के अंदर से होने के कारण पुलिस घरेलू कर्मचारियों से लेकर सभी पहलुओं की जांच कर रही है।