टेक्सटाइल के तीन दिवसीय यार्नेक्स और टेक्सइंडिया का विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में हुआ भव्य शुभारंभ

'कोलकाता के कारोबारियों के लिए यह टेक्सटाइल ट्रेड शो स्वर्णिम अवसर'
कोलकाता में सांइस सिटी के विपरीत विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय टैक्सटाइल ट्रेड शो 'यार्नेक्स ' और 'टैक्सइंडिया' का उद्घाटन करते वेस्ट बंगाल होजियारी एसोसिएशन के अध्यक्ष व कोक्स होजियारी प्रा. लि. के चेयरमैन सुदेश अग्रवाल, बाजार कोलकाता के निदेशक अभिषेक खेमका, आयोजक एस. एस. टेक्सटाइल के सीईओ पी. कृष्णमूर्ति, वाइस प्रेसीडेंट (मार्केटिंग) राज महापात्र व अन्य ।
कोलकाता में सांइस सिटी के विपरीत विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय टैक्सटाइल ट्रेड शो 'यार्नेक्स ' और 'टैक्सइंडिया' का उद्घाटन करते वेस्ट बंगाल होजियारी एसोसिएशन के अध्यक्ष व कोक्स होजियारी प्रा. लि. के चेयरमैन सुदेश अग्रवाल, बाजार कोलकाता के निदेशक अभिषेक खेमका, आयोजक एस. एस. टेक्सटाइल के सीईओ पी. कृष्णमूर्ति, वाइस प्रेसीडेंट (मार्केटिंग) राज महापात्र व अन्य ।
Published on

कोलकाता : एस एस टेक्सटाइल मीडिया प्रा. लि की ओर से आयोजित यार्नेक्स और टेक्सइंडिया ट्रेड शो का भव्य शुभारंभ सांइस सिटी के विपरीत आज कोलकाता के विश्व बांग्ला मेला प्रांगण के हाॅल बी में हुआ। टेक्सटाइल के इस तीन दिवसीय विराट ट्रेड शो का उद्घाटन वेस्ट बंगाल होजियारी एसोसिएशन के अध्यक्ष व कोक्स होजियारी प्रा. लि. के चेयरमैन श्री सुदेश अग्रवाल और बाजार कोलकाता के निदेशक श्री अभिषेक खेमका ने आयोजक एस एस टेक्सटाइल मीडिया प्रा. लि. के सीईओ श्री पी. कृष्णमूर्ति, वाइस प्रेसीडेंट (मार्केटिंग) श्री राज महापात्र सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

यहां प्रदर्शित अनेक अग्रणी प्रतिष्ठानों द्वारा नामी ब्रांड के उत्पाद का अवलोकन करने के बाद अपने सम्बोधन में श्री सुदेश अग्रवाल और श्री अभिषेक खेमका ने कहा कि जितने सुन्दर तरीके से यह ट्रेड शो आयोजित किया गया है वो कोलकाता के टेक्सटाइल व्यापारियों को अपने व्यापार को नयी तकनीक और संसाधनो के जरिए नयी उँचाइयों पर ले जाने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है । कोलकाता में इस ट्रेड शो के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए श्री पी. कृष्णमूर्ति ने कहा कि मेरे दृष्टिकोण में कोलकाता पूरे हिन्दुस्तान में टेक्सटाइल कारोबार का एक बड़ा हब है इसलिए देश के विभिन्न शहरों की नामचीन कम्पनियों और ब्रांडों को एक छत के नीचे लाकर कोलकाता के कारोबारियों को बी2बी व्यापार का सुअवसर प्रदान करने के लिए लगातार तीसरी बार इस ट्रेड शो का आयोजन किया गया है जिसकी सार्थकता यहां के व्यापारियों की इसमें सक्रिय भागेदारी पर ही निर्भर है।

श्री राज महापात्र आगतंकों का स्वागत करते हुए कहा कि विगत 22 वर्षों में भारत के अग्रणी टेक्सटाइल ट्रेड शो आयोजक के रूप में ख्यातिप्राप्त हमारे संस्थान ने यार्नेक्स और टेक्सइंडिया का यह तीसरा ट्रेड शो सिटी ऑफ जॉय कोलकाता में आयोजित किया है और आगामी 18 जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में जहां मुम्बई से सियाराम'स, लुधियाना से ठुकराल फैब्रिक्स, सी. मोहन इंटरनेशनल व एंजल निटफैब, दिल्ली से श्री वर्धमान पैलेस, कोलकाता के फोर स्टार व श्री श्याम फैशन, सूरत से चंद्रा फैशन, नीलकमल इंडस्ट्रीज अमृतसर से वाहो इंडस्ट्रीज, भोपाल से सागर मेनुफेक्चरर्स, नागपुर से श्री भागीरथ टेक्सटाइल जैसे स्वनामधन्य प्रतिष्ठानों सहित देश के विभिन्न हिस्सों से 112 अग्रणी सप्लाई चेन पार्टनर ने यहां पर अपने नवीनतम उत्पादों को प्रदर्शित किया है ।

उन्होंने बताया कि इन शो में प्राकृतिक (कपास, ऊन, रेशम एवं फ्लैक्स/रेमी); मानव निर्मित (पुनर्जीवित और सिंथेटिक); स्पेशियल्टी; अन्य; यार्न्स - प्राकृतिक एवं मिश्रित (कपास, ऊन, रेशम और लिनन/रेमी); मानव निर्मित एवं मिश्रण (रिजनरेटेड एवं सिंथेटिक); इलास्टिक; फैंसी; स्पेशियल्टी यार्ड: अपारेल फैब्रिक्स - बुने हुए; कशीदाकारी किए हुए; ग्रे; आयातित; डेनिम/बॉटम वेट; प्रिंटेड; प्रोसेस्ड; रेशम; स्पेशियल्टी; वेलवेट, ऊनी; शर्टिंग फैब्रिक्स मिल निर्मित एवं पावरलूम, वीमेन्स वीयर फैब्रिक्स - उच्च स्तरीय वैल्यू ऐडेड फैब्रिक्स, डिजिटल एवं फ़ॉइल प्रिंट फैब्रिक्स, डेनिम एवं जींस, ट्रिम्स एवं एम्बेलिशमेंट्- बटन; ज़िपर; इंटरलाइनिंग; लेबल; लेस; टेप; धागा - सिलाई एवं कढ़ाई की उत्कृष्टता देखने को मिलेंगी । यह ट्रेड शो 18 जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक विश्व बांग्ला मेला प्रांगण (सांइस सिटी के विपरीत) के हाॅल बी में चलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in