

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : फ्रेंच फिल्म महोत्सव का दूसरा संस्करण 22 फरवरी को शुरू होगा, जिसमें एक ऐसी फ्रेंच फिल्म का विश्व प्रीमियर होगा जो कोलकाता में शूट की गई है। 'डिलोकलाइज' फिल्म, जिसे अली बौघेराबा ने डायरेक्ट किया है और जिसमें रेडुआन बौघेराबा मुख्य भूमिका में हैं, फरवरी और अप्रैल 2024 के बीच कोलकाता में शूट की गई थी। यह फिल्म महोत्सव की शुरुआत को लेकर खास होगी, जो 1 मार्च तक चलेगा। महोत्सव में 6 श्रेणियों में 80 फिल्में दिखाई जाएंगी।
इन श्रेणियों में शामिल हैं
फ्रेंच एनीमेशन फिल्में, क्लासिक्स (जिनमें जीन-लुक गोदार्ड, फ्रांकोइस ट्रूफोट, कोस्टा-गाव्रास और क्लॉड सॉटेट की कृतियां), समकालीन सिनेमा, डेविड फोएनकिनोस रेट्रोस्पेक्टिव, 'कॉल ऑफ द माउंटेंस' जिसमें फ्रांस और भूटान की फिल्में दिखाई जाएंगी और 'इंडियन इन कांस'। भारतीय फिल्मों में 'द शेमलेस', 'मंटो', 'हजारों ख्वाइशें ऐसी', 'मंथन', 'अबर अरण्ये', 'राहगीर', 'घरे बाएरे' और 'खारिज' शामिल हैं।