ऑन बोर्ड फ्लाइट में यात्री ने दूसरे को मारा थप्पड़

ऑन बोर्ड फ्लाइट में यात्री ने दूसरे को मारा थप्पड़
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मुंबई से कोलकाता आने वाले इंडिगो के एक विमान में शुक्रवार को एक यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ मार दिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भारी प्रतिक्रिया देखने को मिली। यह घटना विमान के मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने से ठीक पहले की है। यह घटना उड़ान संख्या 6ई138 में हुई। वीडियो में देखा गया कि एक यात्री ने किसी बात को लेकर दूसरे सहयात्री को थप्पड़ मार दिया। इसके कुछ ही देर बाद पीड़ित यात्री घबराया हुआ नजर आया और उसे घबराहट का दौरा (पैनिक अटैक) पड़ गया। अन्य यात्रियों और क्रू मेंबर्स ने उसकी मदद के लिए तुरंत पहल की। एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, इंडिगो के क्रू ने स्थिति को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत संभाला। एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पहुंचने पर आरोपी को सुरक्षा एजेंसी के हवाले कर दिया गया। कोलकाता एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि आरोपी यात्री को सीआईएसएफ ने हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। हालांकि, इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। एयरपोर्ट पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विमान के टेक-ऑफ के समय दोनों यात्रियों के बीच कहासुनी हो गई थी। एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने दावा किया कि जब दूसरा यात्री उसके बहुत करीब आया तो उसे असहज महसूस हुआ और उसने उसे हटाने की कोशिश की, जिससे बात हाथापाई तक पहुंच गई। पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित यात्री मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्या से ग्रसित हो सकता है। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन उसे औपचारिक चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि उसके व्यक्तिगत विवरण दर्ज कर लिए गए हैं, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जा सके।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in