समुद्र में लापता युवक के परिजनों से मंत्री ने की मुलाकात

पीड़ित परिवार ने की सीएम ममता की सराहना
मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा पीड़ित परिवार से मुलाकात की
मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा पीड़ित परिवार से मुलाकात की
Published on

काकद्वीप : सुंदरवन विकास मामले के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने शुक्रवार को गंगासागर के समुद्र में स्नान करने के दौरान समुद्र में लापता हुए संदीप गोंड (24) के परिजनों को गंगासागर कोस्टल थाने में बुलाकर कर उनसे मुलाकात की। संदीप उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर जिले के चौरा खास इलाके का रहने वाला था। इस बीच मंत्री ने दुख की घड़ी में लापता युवक के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए गंगासागर के भारत सेवाश्रम संघ में और कुछ दिन रुकने की व्यवस्था करने के साथ ही कुछ नकद रुपये भी दिये। परिवार गरीब है। मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रावणी मेला को केंद्र कर प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु अन्य राज्यों से गंगासागर में स्नान करने के बाद कपिल मुनि मंदिर में पूजा करने यहां पहुंचते हैं। इनमें से कई लोग स्नान और पूजा करने के बाद चले जाते तो कई लोग यहां कुछ दिन ठहरते हैं। आगे उन्होंंने कहा कि सुंदरवन पुलिस की एसपी कोटेश्वर राव के नेतृत्व में गोताखोर लापता युवक की तलाश कर रहे हैं लेकि फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है। बता दें कि युवक सात लोगों के साथ आया था। सीएम ममता बनर्जी से प्रेरणा लेकर मानवीय आधार पर पीड़ित परिवार से मिला हूं। पीड़ित परिवार ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी की सराहना की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in