

कोलकाता : फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में रोष जाहिर किया था। उन्होंने फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिये एक महीने का समय दिया है। हालांकि फुटपाथ पर कब्जा केवल हॉकरों का ही है, ऐसा नहीं है। हॉकरों का कब्जा अगर 80% फुटपाथों पर है तो कोलकाता में 20% फुटपाथ ऐसे भी हैं जहां कुछ इस कदर कब्जा हो गया है कि लोगों ने फुटपाथों पर दुकानों से लेकर पार्टी कार्यालय तक बनवा लिये हैं। इस कारण फुटपाथ पर लोगों के चलने की जगह नहीं बची और लोगों को बीच सड़क से चल कर जाना पड़ रहा है।
अवैध पार्किंग की भरमार, होती है परेशानी
आपको बता दें कि ना केवल फुटपाथों पर कब्जा बल्कि एक ही साथ यहां अवैैध पार्किंग की भरमार भी देखने को मिल जायेगी। स्थानीय पुलिस अथवा प्रशासन की नजरें इस पर क्यों नहीं गयी, यह बात समझ से परे है। यहां फुटपाथों के पास ही गाड़ियों की पार्किंग कर दी जाती है और कतार में गाड़ियां खड़ी रहती हैं। रात होते-होते गाड़ियों की संख्या और बढ़ जाती है जिस कारण लोगों के पास बीच सड़क से चलने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं बचता है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जा रहा है। आये दिन बाइक से लोगों को धक्का लग जाता है जिस कारण यहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।
बेलगछिया में रहने वाले श्याम सिंह ने कहा, 'मेट्रो से निकलने पर श्यामबाजार जाने वाली सड़क हो या दमदम की ओर जाने वाली सड़क हो, दोनों ही सड़कों की फुटपाथों पर कब्जा हो चुका है। कहीं ठेले वालों ने ठेला लगाया हुआ है तो कहीं दुकान और कहीं पार्टी कार्यालय बनाये गये हैं। अब इस तरह के कब्जे को कैसे हटाया जायेगा, इस पर भी प्रशासन को गौर करना चाहिये।' इसी तरह एक महिला सुधा साव ने कहा, 'कई वर्षों से ऐसा ही हाल यहां है। आने-जाने में परेशानी जैसे रोज की बात हो गयी है। आखिर इस तरह कब तक चलेगा, समझ में नहीं आता।'