मनसा माता परिवार (कोलकाता) ने भक्ति भावना के साथ मनाया द्वादश वार्षिकोत्सव

मनसा माता परिवार (कोलकाता) ने भक्ति भावना के साथ मनाया द्वादश वार्षिकोत्सव
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता :  इस वर्ष भी मनसा माता परिवार (कोलकाता) की ओर से गुड़ा पुख (खोह वाली मनसा माता) का वार्षिकोत्सव पूरी भक्ति भावना के साथ साॅल्टलेक के मेवाड़ बैंक्वेट में मनाया गया। इस अवसर पर मनसा माता की नयनाभिराम झांकी के समक्ष अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित की गई। सैकड़ों भक्तों ने 'संकट हरण मंगल करण - मैया का मंगल पाठ' लोकप्रिय पाठ वाचक मोनू दधीच की अगुवाई में किया तत्पश्चात सुपरिचित भजन प्रवाहकों हर्षिता डिडवानिया, स्वेता कौशिक और रिद्धमा सारडा ने भजनों की फूआर से श्रद्धालुओं को झूमा दिया।

मैया को छप्पन भोग ,सवामनी का महाभोग व महाप्रसाद अर्पित किया गया और इसका वितरण उत्सव में उपस्थित भक्तजनों में किया गया। आयोजकों ने बताया कि श्री श्याम मिलन संघ (बड़ाबाजार) एवं श्री हनुमान भक्त मंडल (लिलुआ) के सहयोग से संयोजित इस वार्षिकोत्सव की शुरुआत 12 वर्षों पहले राजस्थान के झुंझनूं जिले के गुड़ा पुख की खोह वाली मनसा माता को पूजने वाले परिवारों को एक जुट करने और कोलकाता में हर साल मैया का भव्य विराट महोत्सव मनाने के उद्देश्य से की गई जो आज सार्थक रूप में सबके सामने है। आयोजन की सफलता में संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in