साल का आखिरी दिन कोलकाता का सबसे सर्द दिन रहा

साल के आखिरी दिन कोलकाता में पारा 11 डिग्री रहा, आज 12 डिग्री के पास रहेगा तापमान
फाइल फोटो
फाइल फोटोफाइल फोटो
Published on

कोलकाता : साल के आखिरी दिन बुधवार को कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में ठंड ने ऐसा असर दिखाया कि पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गये। नये साल की दहलीज पर खड़ा शहर सर्द हवाओं और घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। बुधवार की सुबह कोलकाता का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। इससे एक दिन पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री था, यानी महज 24 घंटे में पारा करीब 1.6 डिग्री लुढ़क गया। यह सामान्य से 2.8 डिग्री कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज 1 जनवरी को भी कोलकाता में न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। ठंडी हवाओं का असर दिनभर बना रह सकता है, हालांकि दोपहर बाद आसमान साफ रहने के आसार हैं।

घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, ट्रैफिक पर असर

बुधवार को सुबह से ही कोलकाता की सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार थम सी गई। हालांकि दोपहर बाद कोहरे का असर कम हुआ और आसमान साफ रहा।

उत्तर और पश्चिम बंगाल में ठंड का असर

उत्तर बंगाल में ठंड और कोहरे की स्थिति और गंभीर बनी हुई है। कूचबिहार और जलपाईगुड़ी जैसे इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य के करीब पहुंच गई। मौसम विभाग ने दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, मालदा, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जहां विजिबिलिटी 50 से 199 मीटर के बीच रह सकती है। तापमान की बात करें तो दार्जिलिंग में न्यूनतम 4 डिग्री, श्रीनिकेतन में 6.5 डिग्री और कल्याणी में 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पश्चिमी जिलों बांकुड़ा और बर्दवान में भी ठंड का असर जारी है, जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिर गया।

कोलकाता में सात साल का सबसे ठंडा दिसंबर

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता में यह पिछले सात वर्षों का सबसे ठंडा दिसंबर रहा। वहीं, करीब दो दशकों में शहर ने ‘साल का सबसे ठंडा अंत’ देखा। राज्य के उत्तरी जिलों में पारा 10 डिग्री तक गिर गया, जबकि कैनिंग और झाड़ग्राम जैसे इलाकों में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे ठंड थोड़ी कम होगी। हालांकि 5 जनवरी के बाद एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। इसके बाद पूरे पश्चिम बंगाल में एक नया कोल्ड जोन बन सकता है, जिसमें उत्तर और पश्चिम के कम से कम 6 जिले शीत लहर की चपेट में आ सकते हैं।

नये साल पर घूमने वालों के लिए जरूरी सावधानियां

सुबह और रात के समय भारी गर्म कपड़े पहनें

कोहरे में ड्राइविंग से बचें, जरूरत हो तो फॉग लाइट का इस्तेमाल करें

बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से विशेष रूप से बचाकर रखें

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in