घाट पर कार खड़ी कर भूतनाथ में पूजा कर रहे थे परिजन, तभी हुआ हादसा

घाट पर कार खड़ी कर भूतनाथ में पूजा कर रहे थे परिजन, तभी हुआ हादसा
Published on

कोलकाता: शहर के निमतल्ला घाट पर आज रविवार(16 जून) की सुबह एक घटना घट गई। दरअसल, सुबह 7 बजे के आसपास गंगा घाट पर एक कार हुगली नदी में गिर गई। कार के अंदर एक किशोर था।जिसे बचा लिया गया। घटना के बाद बचाव दल नदी में उतरा और कार को नदी से निकालने का प्रयास करने लगा। एक घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू पूरा हो सका।

परिजन भूतनाथ में कर रहे थे पूजा

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार की सुबह दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके से एक परिवार कार से भूतनाथ मंदिर में पूजा करने आया था। उस परिवार के लोग मंदिर में पूजा करने गए थे लेकिन घर का छोटा बेटा कार में था। तभी हादसा हो गया। किशोर ने कार की स्टीयरिंग घुमाकर खेल रहा था। इसी दौरान कार लुढ़क कर हुगली नदी में गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत नदी में कूद गये और बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा। इस हादसे में किशोर की जान बाल-बाल बच गई। नदी में फंसी कार को रस्सी के सहारे पानी से बाहर खींचा गया। स्थानीय लोग और बचाव दल के प्रयास से किशोर की जान बचा ली गई। लोगों ने किशोर के परिवार वालों पर लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in