मृत प्रवासी श्रमिक जुएल के परिवार को 2 लाख की सहायता

सीएम ममता बनर्जी ने निभाया अपना वादा
मृत प्रवासी श्रमिक जुएल के परिवार को 2 लाख की सहायता
Published on

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने वादे के अनुसार ओडिशा के संबलपुर में भीड़ की हिंसा में मारे गए प्रवासी श्रमिक जुएल राणा के परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

जुएल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सुती-1 ब्लॉक के चकबहादुरपुर गांव का निवासी था। वह कुछ अन्य युवकों के साथ राजमिस्त्री के काम के लिए संबलपुर गया था। बुधवार रात जुएल अपने साथियों के साथ एक चाय की दुकान पर बैठकर बांग्ला भाषा में बात कर रहा था। आरोप है कि तभी पांच लोगों के एक समूह ने उन्हें ‘बांग्लादेशी’ कहकर गालियां दीं और हमला कर दिया।

वैध पहचान पत्र दिखाने के बावजूद हमलावरों ने नहीं सुना। जुएल के दो साथी किसी तरह भाग निकले, लेकिन जुएल को पकड़कर सड़क पर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना पर तृणमूल कांग्रेस ने ओडिशा की भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in