हावड़ा में 2 लाख लोगों को निर्वाचन आयोग का नोटिस

हावड़ा में 2 लाख लोगों को निर्वाचन आयोग का नोटिस
Published on

एसआईआर सुनवाई का पहला चरणमेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा: विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत हावड़ा जिले में सुनवाई का पहला चरण शुरू हो गया है। 27 दिसंबर, शनिवार से आरंभ हुई इस प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग ने जिले के लगभग 2 लाख लोगों को सुनवाई के लिए तलब किया है। जिला प्रशासन के अनुसार, पहले चरण में कुल 1 लाख 98 हजार लोगों को नोटिस भेजे गए हैं। जिला प्रशासन सूत्रों के मुताबिक, हावड़ा के ग्रामीण इलाकों में संबंधित ब्लॉक कार्यालयों में एसआईआर की सुनवाई की जा रही है, जबकि शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 2 से 3 सुनवाई केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुनवाई के दौरान किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, यानी बीएलए को उपस्थित रहने की अनुमति नहीं होगी। केवल वही व्यक्ति सुनवाई में शामिल हो सकेंगे, जिन्हें नोटिस देकर बुलाया गया है। प्रत्येक व्यक्ति की सुनवाई अलग-अलग की जाएगी। सुनवाई प्रक्रिया में संबंधित क्षेत्र के बीएलओ, ईआरओ के साथ-साथ माइक्रो ऑब्जर्वर और निर्वाचन आयोग के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, ताकि पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जा सके। हावड़ा की जिलाधिकारी पी. दीपाप प्रिया ने बताया, “पहले चरण में जिले में 1 लाख 98 हजार लोगों को बुलाया गया है। इस चरण की सुनवाई 7 से 10 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर अगले चरण में और लोगों को भी सुनवाई के लिए बुलाया जा सकता है।”प्रशासन का कहना है कि एसआईआर की यह प्रक्रिया मतदाता सूची को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in