कोलकाता : साल 2025 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता और पश्चिम बंगाल में मनी लॉन्ड्रिंग, कोयला तस्करी, बैंक घोटाले और भर्ती घोटालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की। कोयला माफिया से लेकर शेल कंपनियों, ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी और राजनीतिक मामलों तक, ED की छापेमारी और कानूनी कदमों ने राज्य की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी। इन कार्रवाइयों ने आर्थिक अपराधों पर केंद्र की एजेंसियों की कड़ी निगरानी और ज़ीरो-टॉलरेंस नीति को उजागर किया।
1. कोयला माफिया पर ED का बड़ा एक्शन
नवंबर 2025 में ED ने कोलकाता, हावड़ा और कोयला बेल्ट समेत पश्चिम बंगाल के 24 ठिकानों पर छापेमारी की, अवैध कोयला खनन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच।
2. बैंक घोटाले में ₹169 करोड़ की संपत्ति वापस
प्रकाश वाणिज्य प्रा. लि. से जुड़े बैंक फ्रॉड मामले में ED ने PMLA के तहत जब्त संपत्तियों की ₹169 करोड़ से अधिक की restitution सुनिश्चित की।
3. बेलियाघाटा में कारोबारी परिवार के घर ED रेड
अक्टूबर 2025 में कोलकाता के बेलियाघाटा इलाके में एक स्थानीय व्यवसायी परिवार के आवास पर ED की छापेमारी।
4. ट्रेड-बेस्ड मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का पर्दाफाश
ED ने कोलकाता में शेल कंपनियों के जरिए चल रहे फर्जी आयात-निर्यात और धन शोधन नेटवर्क पर कार्रवाई की।
5. झारखंड–पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया पर संयुक्त छापे
40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी, काले कोयला व्यापार और वित्तीय अनियमितताओं की जांच तेज।
6. फर्जी ED/CBI अधिकारी बनकर ठगी का मामला
कोलकाता में बुज़ुर्ग नागरिकों से ठगी, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नकली ED अधिकारी बनकर पैसे वसूल रहे थे।
7. बंगाल मंत्री की गिरफ्तारी के बाद पहली बार किसी मामले में चार्ज फ्रेम
2025 की शुरुआत में विशेष अदालत ने एक बंगाल मंत्री की गिरफ्तारी के बाद पहली बार कोलकाता में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चार्ज फ्रेम किया गया। इसके बाद यहां के कोर्ट में सुनवायी हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने चार्ज फ्रेमिंग और गवाहों के बयान लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया था। सितंबर 2025 में कलकत्ता हाई कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को शर्तों सहित जमानत दी, लेकिन केस बंद नहीं हुआ है और चार्जशीट और गवाहों के बयान जारी हैं।
8. ऑनलाइन निवेश घोटाले में ED की कार्रवाई
कई बैंक खातों को फ्रीज़ किया गया, बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन।
9. नगर पालिका भर्ती घोटाले में छापे
कोलकाता और आसपास के इलाकों में कई ठिकानों पर तलाशी, नकद और दस्तावेज जब्त।
10. शिक्षक भर्ती (SSC) घोटाले में विधायक की गिरफ्तारी
ED ने शिक्षक नियुक्ति घोटाले से जुड़े एक विधायक को गिरफ्तार किया।
11. 2026 से न्यू टाउन में ED–CBI का साझा कार्यालय
जांच एजेंसियों के बेहतर समन्वय के लिए कोलकाता के न्यू टाउन में नया संयुक्त परिसर।
12. आजाद मल्लिक : पासपोर्ट रैकेट में ईडी की कार्रवाई
आजाद मल्लिक का नाम पश्चिम बंगाल में सामने आए फर्जी पासपोर्ट रैकेट की जांच के दौरान प्रमुख रूप से उभरा है। कोलकाता पुलिस की प्रारंभिक जांच के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले को मनी-लॉन्ड्रिंग एंगल से अपने हाथ में लिया।
ईडी के अनुसार, आजाद मल्लिक पर आरोप है कि वह फर्जी दस्तावेज़ों के जरिये अवैध रूप से पासपोर्ट बनवाने वाले नेटवर्क का हिस्सा था। जांच एजेंसी यह पता लगा रही है कि इस रैकेट से कितनी अवैध कमाई हुई, पैसा किन बैंक खातों और लेन-देन चैनलों से गुजरा, और क्या इसके सीमा-पार संपर्क भी हैं।
जांच के दौरान ईडी ने बैंक खातों, डिजिटल रिकॉर्ड, मोबाइल डेटा और दस्तावेज़ों की पड़ताल की है। PMLA के तहत लेन-देन ट्रेल खंगाली जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि फर्जी पासपोर्ट के बदले ली गई रकम को कहाँ और कैसे लॉन्डर किया गया। आवश्यक होने पर संपत्ति कुर्की और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है।
एजेंसियों का कहना है कि यह मामला सिर्फ जालसाज़ी तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए जांच का दायरा व्यापक रखा गया है और अन्य संभावित आरोपियों/सहयोगियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है।