

कोलकाता : पिछले 7 दिनों से लापता एक पुलिसकर्मी का सड़ा-गला शव बुधवार को अलीपुर स्थित बॉडीगार्ड लाइंस के 4 नंबर बैरक में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। मृतक का नाम सुखलाल मुर्मू है। वह थर्ड बटालियन में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि मृतक ने आत्महत्या की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुखलाल मुर्मू पुरुलिया जिले के मानबाजार स्थित पेद्दा हरिपुर गांव के निवासी थे। वह गत 26 मई से लापता थे। सुखलाल से कोई संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने 28 मई को घटना की शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद लगातार उनकी तलाश जारी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को बॉडीगार्ड लाइंस के बैरक की चौथी मंजिल की सीढ़ियों के पास एक खिड़की से उनका शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। शव सड़ी-गली अवस्था में था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कुछ दिन पहले ही हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें मृतक ने बाएं हाथ में लगी चोट की वजह से मानसिक तनाव को आत्महत्या का कारण बताया है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।