बाली के जगन्नाथ घाट पर जेटी निर्माण का कार्य पूरा होगा

बाली के जगन्नाथ घाट पर जेटी निर्माण का कार्य पूरा होगा
Published on

भोट बागान से काशीपुर के लिए जल्द शुरू होगी लॉन्च सेवा

मुख्यमंत्री के प्रयासों से आगे बढ़ेगा काम

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : बाली विधानसभा क्षेत्र के भोट बागान के बी. के. पाल इलाक़े में स्थित जगन्नाथ घाट से काशीपुर तक लॉन्च सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए लॉन्च घाट (जेटी) के निर्माण का कार्य तेजी से पूरा होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयासों से यह परियोजना आगे बढ़ेगी, जिससे बाली और बेलूड़ क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों को बड़ा फायदा होगा। कई लोगों को बेलूड़मठ, बांधाघाट या हावड़ा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लॉन्च सेवा के माध्यम से जगन्नाथ घाट से काशीपुर कुछ ही मिनटों में पहुंचा जा सकेगा। दरअसल, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर इस परियोजना की शुरुआत हुई थी। अब जेटी का निर्माण कार्य तेज गति से चलेगा, जिसे राज्य के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा करवाया जा रहा है। इस कार्य में कई तृणमूल नेताओं और हावड़ा नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड सदस्य रियाज अहमद का सहयोग है। कुछ दिनों पहले राज्य के मंत्री अरूप राय के प्रतिनिधि महेंद्र अग्रवाल ने लांच घाट का परिदर्शन किया। रियाज अहमद के अनुसार, कार्य तेजी से पूरा होगा और 2026 तक परियोजना का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। इसके बाद भोट बागान से काशीपुर तक सीधा जल संपर्क स्थापित हो जाएगा। काम पूरा होने पर जल्द ही लॉन्च सेवा शुरू हो जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों की यात्रा आसान और सुगम हो जाएगी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in