

कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के जवाहरलाल नेहरू रोड पर स्थित लोकप्रिय रूफटॉप रेस्टोरेंट "रूट्स" ने चार महीने बाद एक बार फिर अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलने के बाद बुधवार को यह रेस्टोरेंट पुनः खुला। गौरतलब है कि कोलकाता नगर निगम ने 2 मई को सुरक्षा कारणों और विभिन्न अनियमितताओं के चलते शहर के सभी रूफटॉप रेस्टोरेंट्स के संचालन पर अस्थायी रोक लगा दी थी। "रूट्स" वह पहला रेस्टोरेंट है जो अग्नि सुरक्षा टास्क फोर्स द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओप) का पालन करते हुए पुनः खोला गया है। रेस्टोरेंट के मालिक रमेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि संचालन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज और इंडेम्निटी बॉन्ड पहले ही निगम को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने केएमसी और राज्य सरकार को पुनः संचालन की अनुमति देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा से पहले रेस्टोरेंट के खुलने से सबसे अधिक लाभ यहां कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा।
बताया गया है कि पार्क स्ट्रीट, कैमक स्ट्रीट, थिएटर रोड, जेएल नेहरू रोड और तपसिया जैसे इलाकों के अन्य कई रूफटॉप रेस्टोरेंट्स ने भी संचालन की अनुमति के लिए केएमसी से आवेदन किया है। सभी आवेदकों को अग्नि सुरक्षा उपकरण स्थापित करने, रूफटॉप की संरचना को नियमित करने और दस्तावेजों का नवीनीकरण करने जैसे कार्य तीन महीने के भीतर पूरे करने होंगे। इसके बाद एक संयुक्त टीम इन रेस्टोरेंट्स का निरीक्षण करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे एसओप का पालन कर रहे हैं और कुल स्थान का अधिकतम 50 प्रतिशत ही उपयोग कर रहे हैं।