कोलकाता हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा जांच अगले सप्ताह हटाई जा सकती है

कोलकाता एयरपोर्ट पर आयोजित मॉकड्रिल
कोलकाता एयरपोर्ट पर आयोजित मॉकड्रिल
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : हवाई अड्डे पर वाहनों की जांच, टर्मिनल प्रवेश पर सामान की रैंडम स्कैनिंग और बोर्डिंग पॉइंट पर केबिन लगेज की द्वितीयक जांच, जिसने यात्रियों को परेशान किया और एक यात्री की हताशा में 'बम' शब्द की टिप्पणी के कारण गिरफ्तारी हुई, अगले सप्ताह समाप्त हो सकती है।

हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, भारत-पाक तनाव के कारण लागू उच्च अलर्ट इस पूरे सप्ताह प्रभावी रहेगा। यदि पश्चिमी सीमा पर युद्धविराम के बाद शांति बनी रहती है, तो इसके बाद इसे हटा लिया जाएगा।

बढ़ी हुई जांच के कारण चार स्थानों—हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश, टर्मिनल प्रवेश, सुरक्षा जांच और बोर्डिंग पॉइंट—पर लंबी कतारें और अधिक समय लग रहा है। इस वजह से एयरलाइंस ने घरेलू यात्रियों को कम से कम दो घंटे और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को तीन घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी है।

यात्रियों ने कहा, "हम सुरक्षा की आवश्यकता को समझते हैं, लेकिन बार-बार जांच होती है, तो असहजता महसूस होती है। आपात स्थिति में समझदारी बरती जाती है, लेकिन अब स्थिति सुधरने पर सुरक्षा उपायों में ढील दी जानी चाहिए।"

सोमवार दोपहर, इंफाल के 26 वर्षीय एक यात्री को कोलकाता हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया, जब उसने सुरक्षा जांच के बाद लैडर पॉइंट जांच के दौरान हताशा में कहा, "मेरे पास बम है? सूत्रों ने बताया कि अलर्ट हटने के बाद, सीआईएसएफ में तैनाती अनुसूची पर लौट सकेगी, जिससे कर्मचारी आवश्यकताओं में कमी आएगी और छुट्टियां फिर से शुरू हो सकेंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in