

कोलकाता : भाजपा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष एक बार फिर पूरी सक्रियता के साथ नजर आ रहे हैं। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अहम बैठक के बाद से ही दिलीप घोष पार्टी की गतिविधियों में लगातार सक्रिय दिख रहे हैं। शुक्रवार को वे कोलकाता के ईको पार्क में मॉर्निंग वॉक पर भी निकले, जहां उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने काम करना शुरू कर दिया है। दिलीप घोष की वापसी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथागत रॉय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि दिलीप घोष पार्टी की मेनस्ट्रीम में लौटकर काम करना चाहते हैं तो यह एक अच्छी बात है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा किसी एक व्यक्ति पर निर्भर रहने वाली पार्टी नहीं है। किसी के आने या जाने से पार्टी में कोई बड़ा बदलाव नहीं आता।
वहीं ईको पार्क में भ्रमण के दौरान जब दिलीप घोष का सामना मीडिया से हुआ, तो वे अपने पुराने तेवर में दिखाई दिए। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि संगठन चलाना मेरा काम नहीं है। मैं हमेशा आम कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहा हूं। आज पार्टी ने मुझे बुलाया और काम करने को कहा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जिनके निर्देशन में बंगाल में भाजपा का संगठन खड़ा हुआ, खुद यहां आए और मुझसे काम करने को कहा। इसी वजह से मैंने फिर से काम शुरू कर दिया है। जब उनसे पूछा गया कि इस बार पार्टी में उनकी क्या भूमिका होगी तो दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा।