डीप पेल्वीस में घुसी एयर गन की पेलेट

एसएसकेएम के डॉक्टरों ने सी-आर्म से बचायी मरीज की जान
फ़ाइल फ़ोटो
फ़ाइल फ़ोटो
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : बेहला की एक चाय दुकान पर अभिषेक रॉय अपने कुछ दोस्तों के साथ चाय पी रहे थे, तभी अचानक एक जोरदार आवाज सुनाई दी और अभिषेक सड़क पर गिर पड़े। उन्होंने अपने दोस्तों से शिकायत की कि उनके पेट में तेज दर्द हो रहा है। जब दोस्तों ने उनका स्वेटर हटाया तो देखा कि पेट से खून निकल रहा है। पेट में एक छोटा सा छेद बन गया था। देखने से प्रतीत हो रहा था कि उन पर फायरिंग की गई है। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिषेक को फौरन विद्यासागर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हें एसएसकेएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। जांच के दौरान पाया गया कि इलाके के एक अपार्टमेंट से 17 वर्षीय युवक ने एयर गन से फायरिंग की थी, जिसकी पेलेट अभिषेक को जा लगी। इधर, एसएसकेएम अस्पताल के सीसीयू विभाग में इलाजरत अभिषेक का उपचार शुरू किया गया। डॉ. सेराज अहमद के नेतृत्व में चार डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया। मरीज का पहले सीटी स्कैन किया गया, जिसमें पाया गया कि उनके पेल्वीस एरिया में एक फॉरेन बॉडी मौजूद है।

हालांकि फॉरेन बॉडी की सटीक जगह और उसका साइज स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। ऐसे में डॉक्टरों की टीम ने सी-आर्म की मदद से सर्जरी करने का निर्णय लिया। डॉ. सेराज अहमद ने बताया कि सी-आर्म एक अत्याधुनिक डिवाइस है, जो शरीर में किसी भी धातु की सामग्री को तुरंत डिटेक्ट कर लेती है। उन्होंने बताया कि एयर गन से फायर की गई पेलेट की गति काफी तेज थी। पेलेट यूरिन की थैली के ऊपर डीप पेल्वीस एरिया में फंसी हुई थी, जिस कारण मरीज के शरीर में यूरिन और ब्लड जमा हो गया था। उन्होंने बताया कि गोली लगने के मामले में मरीज के चोट वाले स्थान पर सक्रिय रक्तस्राव बंद हो जाता है। ऐसे में मरीज को लगातार रक्त चढ़ाया जा रहा था। करीब डेढ़ घंटे तक चली सर्जरी के दौरान डॉक्टरों की टीम ने पेलेट को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। फिलहाल मरीज स्वस्थ है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in