

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सत् संगम का 57वाँ वार्षिकोत्सव ब्रह्मलीन त्यागी जी की प्रेरणा से गिरीश पार्क स्थित हरियाणा भवन में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पंच देवों के भव्य और मनमोहक श्रृंगार से हुई, जिसने उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर दिया। पूरे वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ा।
इस अवसर पर समाजसेवा, धर्म और संस्कृति से जुड़े कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें विश्वनाथ अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद जिंदल, गोविंद मुरारी अग्रवाल, पवन कानोड़िया, नवल किशोर झंवर, बलवंत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, वरुण साव, अरविंद केजरीवाल, दिनेश सिंघानिया, संदीप पोद्दार, श्रीमती पुष्पा साव, सुनील कानोड़िया, निर्मल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रिनेश सरावगी, सुशील रस्तोगी, राजेश जैन, पार्षद महेश शर्मा और राजेश सिन्हा सहित अन्य प्रमुख लोगों की उपस्थिति रही।
संस्था के प्रधान सचिव ईश्वर प्रसाद कानोड़िया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि सत् संगम संस्था बड़ाबाजार के फूलकटरा क्षेत्र में प्रत्येक रविवार को सत्संग और भजनों का आयोजन नियमित रूप से करती आ रही है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य आध्यात्मिक चेतना का विस्तार और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में अनेक भजन गायकों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। सच्चिदानंद पारीक, नवीन जोशी, बाबा पिंटू, गोपाल पड़िहार, गणेश चौरसिया, अनुज अग्रवाल, नूतन शर्मा, भुवनेश गोयल, मुकेश अग्रवाल के साथ-साथ राधाश्री, डॉली अग्रवाल, अनिशा मुखर्जी, अनिता शर्मा, सिद्धिका शर्मा, लता पाण्डेय और संगीता कानोड़िया ने भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की सफलता में ममता शर्मा, महेश आचार्य, विकास शर्मा, शंकर श्रीवास्तव, राजेश दास, नीरज गुप्ता, भानु प्रकाश कानोड़िया, अभिषेक कानोड़िया, गोलू शर्मा, सतीश शर्मा और अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।
इस आयोजन ने भक्तों को अध्यात्म से जोड़ते हुए एकता और प्रेम का संदेश दिया।