ठाकुरपुकुर में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती

हरिदेवपुर इलाके से 5 अपहर्ता गिरफ्तार
ठाकुरपुकुर में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती
Published on

कोलकाता : महानगर में दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया गया। घटना ठाकुरपुकुर थानांतर्गत जोका इलाके की है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 5 अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के नाम विश्वजीत सिंघा, गौतम प्रधान, पायल प्रधान, भवानी सिंघा और मिलन हाती हैं। इनमें से मिलन हरिदेवपुर इलाके का रहनेवाला है और बाकी अभियुक्त पश्चिम मिदनापुर के महिषादल के रहनेवाले हैं। अभियुक्त के कब्जे से सौमेन प्रधान (21) को सुरक्षित उद्धार कर लिया गया है। पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल ऑटो को भी जब्त कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार महिषादल की रहनेवाली एक महिला ने अपने गांव के कई लोगों से करीब 5 लाख रुपये का ऋण लिया था। आरोप है कि बीते कुछ महीने से वह लोगों के ब्याज नहीं दे रही थी और फिर वह जोका इलाके में आकर रहने लगी। आरोप है कि कई महीने बाद भी महिला द्वारा कर्ज के तौर पर लिये गये रुपये नहीं लौटाने पर लेनदार गुरुवार की दोपहर उसके जोका स्थित घर पर पहुंचे। आरोप है कि अभियुक्तों ने पहले महिला से रुपये मांगे। महिला द्वारा रुपये देने से मना करने पर अभियुक्तों ने उसके 21 साल के बेटे का अपहरण कर लिया और उसे ऑटो में बैठाकर ले जाने लगे। अभियुक्तों ने महिला से कहा कि 5 लाख रुपये देने पर ही वे लोग उसके बेटे को रिहा करेंगे। आंखों के सामने बेटे का अपहरण होते देख महिला ने ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस से घटना की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते ओसी राजेश सिंह के नेतृत्व में एसआई प्रसेनजीत मंडल और एसआई मलय गांगुली ने तुरंत अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी? जांच के दौरान हरिदेवपुर इलाके से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से युवक का उद्धार किया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in