बेहला में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

ट्रैफिक सार्जेंट की मुस्तैदी से पकड़ा गया चोर

बेहला में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
Published on

कोलकाता : महानगर में चोरी की बाइक से घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना बेहला थानांतर्गत जेम्स लांग सरणी व बनमाली घोषाल लेन क्रॉसिंग की है। अभियुक्त का नाम रोहित कुमार साव है। वह हरिदेवपुर के ढारापाड़ा का रहनेवाला है। उसके खिलाफ ठाकुरपुकुर थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम लगभग 6.45 बजे, जेम्स लॉन्ग सरणी ट्रैफिक गार्ड के सार्जेंट बिप्लब नाथ, जो जेम्स लॉन्ग सरणी और बनमाली घोषाल लेन के चौराहे पर ड्यूटी पर थे, ने अचानक देखा कि सामने एक बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल आ रही है। बाइक चालक और यात्री दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। सार्जेंट बिप्लब नाथ ने तुरंत मोटरसाइकिल को रोककर वाहन के दस्तावेजों की जांच की। मोटरसाइकिल चालक ने सार्जेंट नाथ को पंजीकरण प्रमाणपत्र दिखाया जो मोटरसाइकिल के पीछे लिखे नंबर से अलग था। जब मोटरसाइकिल चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, तो सार्जेंट नाथ ने मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर की खोज की तो पता चला कि मोटरसाइकिल कुछ दिनों पहले ठाकुरपुकुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। पुलिस थाने के माध्यम से सूचना मिलने पर मोटरसाइकिल मालिक आवश्यक दस्तावेजों के साथ घटनास्थल पर आया और वाहन की पहचान की पुष्टि की। इसके बाद बेहाला पुलिस स्टेशन ने उचित कानूनी कार्रवाई के लिए मोटरसाइकिल, चालक और सवार को हिरासत में ले लिया। बाद में ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in