

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने दो विलुप्त प्रजाति के बंदर को बरामद किया है। यह केवल वियतनाम, लाओस और कंबोडिया में पाए जाते हैं। इन बंदरों के साथ एक युवक को थाई एयरवेज की फ्लाइट से बैंकॉक से पहुंचे एक कन्साइमेंट के साथ पकड़ा गया। दोपहर में, बंदरों को उनके मूल स्थान पर वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस प्रक्रिया के तहत 24 वर्षीय आरोपी को कस्टम्स एक्ट और वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया।
विलुप्त प्रजाति के हैं बंदर
ये बंदर, जिनकी लंबाई लगभग 8 इंच थी, एक प्लास्टिक की टोकरी में छिपाए गए थे। बाद में, इन बंदरों की पहचान वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और राज्य वन विभाग की वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल यूनिट ने की। इन्हें कोलकाता एयरपोर्ट से थाई एयरवेज की फ्लाइट में रात करीब 12 बजे बैंकॉक वापस भेजा गया। एक अधिकारी ने कहा "आरोपी का डिजिटल मार्केटिंग व्यवसाय है। ऐसा लगता है कि वह एक कैरियर था। उसने पहले भी ऐसे ऑपरेशन चार बार किए हैं। उसने ये दो बंदर तमिलनाडु के एक व्यक्ति से प्राप्त किए थे जो कि अब बैंकॉक में रहता है,"।