टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया देश का सबसे किफायती मिनी-ट्रक

टाटा ऐस प्रो को लॉन्च करते टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड पिनाकी हल्दार
टाटा ऐस प्रो को लॉन्च करते टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड पिनाकी हल्दार
Published on

कोलकाता : देश के सबसे बड़े कमर्शियल वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने छोटे कार्गो परिवहन में देश का सबसे सस्ता फोर-व्हील मिनी ट्रक, टाटा ऐस प्रो लॉन्च किया है। ऐस प्रो को 3.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह मिनी ट्रक, बाय-फ्यूल (सीएनजी एवं पेट्रोल) और इलेक्ट्रिक वैरिएंट्स में उपलब्ध है। टाटा मोटर्स के देशभर में 1250 कॉमर्शियल व्हीकल्स सेल्स टचप्वाइंट्स या टाटा मोटर्स के ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म से बुक किया जा सकता है। ऐस प्रो को लॉन्च करते हुए, टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव ऑफीसर, गिरीश वाघ ने कहा, 'टाटा ऐस ने भारत में कार्गो परिवहन को बदल दिया था। पिछले 20 सालों में, इसने 25 लाख से ज्यादा उद्यमियों को सशक्त किया है और यह प्रगति एवं संभावना का प्रतीक बन चुका है। नया टाटा ऐस प्रो इस विरासत को नई पीढ़ी के लिए और बेहतर बनाता है।' टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड (एससीवीपीयू), पिनाकी हल्दार ने कहा कि, 'टाटा ऐस प्रो को ग्राहकों की जरूरतों को समझकर बनाया गया है और इसे कई तरह के कामों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे लाखों किलोमीटर तक अलग-अलग इलाकों और मौसम में कठिन परीक्षणों में आजमाया गया है।' यह मिनी ट्रक 750 किलोग्राम की सर्वश्रेष्ठ पेलोड क्षमता और 6.5 फीट (1.98 मीटर) के बहुपयोगी डेक के साथ आता है। यह हाफ-डेक या फ्लैटबेड जैसे फैक्ट्री-फिटेड लोड बॉडी विकल्पों में उपलब्ध है जिन्हें अलग-अलग जरूरतों में प्रयोग कर मुनाफा बढ़ाया जा सकता है। यह कंटेनर, नगर निगम की जरूरतों, और रीफर बॉडी फिटमेंट के लिए कॉम्पैटिबल है। इसका उच्च-शक्ति चेसिस और मजबूत एग्रीगेट्स भारी भार के तहत विश्वसनीय प्रदर्शन सुनिश्चित करते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in