लोड टेस्टिंग के लिए तारातल्ला फ्लाईओवर चार दिनों तक बंद

फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता: महानगर के महत्वपूर्ण यातायात मार्गों में शामिल तारातल्ला फ्लाईओवर को लोड टेस्टिंग के कारण शनिवार से मंगलवार, 16 दिसंबर तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और कोलकाता पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से अधिसूचना जारी की गई है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार दोपहर 3:30 बजे से फ्लाईओवर पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया 16 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक चलेगी, जिसके दौरान फ्लाईओवर से किसी भी प्रकार का यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

कोलकाता पुलिस ने आम नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस अवधि में तारातल्ला क्रॉसिंग से बचें और तय किए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि यातायात जाम की स्थिति से बचा जा सके। फ्लाईओवर बंद रहने के दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। बेहला से अलीपुर की ओर जाने वाले वाहनों को करुणामयी सेतु के रास्ते जाने की सलाह दी गई है। वहीं, अलीपुर से बेहला की ओर जाने वाले वाहन दुर्गापुर सेतु, हाइड रोड और न्यू अलीपुर मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

गौरतलब है कि डायमंड हार्बर रोड पर बढ़ते यातायात दबाव और जाम की समस्या को कम करने के उद्देश्य से वर्ष 2006 में तारातल्ला फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था। करीब तीन वर्षों के निर्माण कार्य के बाद यह फ्लाईओवर यातायात के लिए खोला गया था। हालांकि, वर्ष 2010 में 540 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर में दरारें सामने आई थीं, जिसके बाद बेहला की ओर जाने वाला हिस्सा बंद कर दिया गया था। इसके बाद अप्रैल 2022 में एक बार फिर संरचना में दरारें पाई गईं, जिससे फ्लाईओवर को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था।

अब एक बार फिर फ्लाईओवर की संरचनात्मक मजबूती और सुरक्षा की जांच के लिए चार दिनों तक लोड टेस्टिंग की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। पुलिस और प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि असुविधा अस्थायी है और यह कदम सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

Cha

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in