

कोलकाता : प्रसिद्ध ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने शादी के सीजन से पहले अपनी नई गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी लॉन्च की है। एक लाख दुल्हनों को प्रसन्न करने के लक्ष्य के साथ नई गोल्ड एक्सचेंज पॉलिसी में ग्राहकों को उनके सोने का सर्वोत्तम मूल्य का वादा किया गया है। इसमें ग्राहक पुराना सोना लाकर तनिष्क के नए डिज़ाइनों में एक्सचेंज कर सकते हैं। इसमें 22 कैरेट या उससे ऊपर के पुराने सोने का शत प्रतिशत मूल्य देने का वादा है। शादी के सीजन को देखते हुए तनिष्क ने अनेक रंग, नग और डिज़ाइनों के साथ आभूषण पेश किए हैं।
कंपनी के रीजनल बिजनेस हेड ईस्ट सोमप्रभ कुमार सिंह ने कहा कि हमने रिवाह ब्रांड के तहत शादी के सम्बंधित उपहारों को पूरा करने के लिए शानदार संग्रह पेश किया है। उन्होंने कहा कि इस तिमाही शादियों में रिवाह के आभूषणों की मांग काफी बढ़ी है। आभूषण भारतीय शादियों का अभिन्न हिस्सा हैं और हम इस श्रेणी में कई संभावनाएं देखते हैं। ग्राहक अब उत्तम शिल्प कौशल और पारदर्शी एक्सचेंज प्रोसेस के साथ अपने पुराने सोने का सर्वोत्तम मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।