टेंगरा कांड में पुलिस ने दाखिल की 1200 पन्नों की चार्जशीट

घटना के 99 दिनों बाद दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या की धारा के तहत चार्जशीट पेश

टेंगरा कांड में पुलिस ने दाखिल की 1200 पन्नों की चार्जशीट
Published on

कोलकाता : टेंगरा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के मामले में पुलिस ने सियालदह कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। मूल घटना के 99 दिन बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गयी। इसमें दे परिवार के दो भाइयों प्रणय दे और प्रसून दे को आरोपित बनाया गया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार्जशीट में उन धाराओं का जिक्र किया है। प्रणय और प्रसून दोनों फिलहाल जेल में हैं। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या एवं हत्या की कोशिश की धाराओं के तहत चार्जशीट पेेश की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चार्जशीट में बड़े भाई प्रणय के नाबालिग बेटे को गवाह बनाया गया है। चार्जशीट में 51 लोगों को गवाह बनाया गया है। गिरफ्तारी के 88 दिन बाद चार्जशीट कोर्ट में पेश की गयी। यहां गत फरवरी में हुई इस घटना का जिक्र करना जरूरी है। टेंगरा के अटल सुर रोड स्थित दे परिवार के रोमी दे, सुदेशना दे और एक नाबालिग लड़की की दम घुटने से मौत हो गई थी। बाद में प्रसून दे और प्रणय दे को एक कार दुर्घटना में बचा लिया गया था। उनके नाबालिग बेटे को पुलिस ने बचा लिया था। बाद में उसे होम में भेज दिया गया था। दोनों भाइयों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में अस्पताल से छूटने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में गवाहों के तौर पर प्रणय दे, उसके नाबालिग बेटे, दे परिवार का एक रिश्तेदार और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। बड़े भाई के नाबालिग बेटे का नाम गवाह के तौर पर दर्ज है। नाबालिग बेटे की गवाही पर उसके चाचा और पिता को हत्यारे होने का दोषी बताया गया है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in