ताहेरपुर हादसा: अभिषेक बनर्जी की मानवीय पहल

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवारों से मिलकर दिया मदद का भरोसा।
अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी
Published on

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता: नदिया के ताहेरपुर में हुए दर्दनाक रेल हादसे में तीन भाजपा समर्थकों की मौत के बाद तृणमूल कांग्रेस ने मानवीय पहल की है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने घटना की खबर मिलते ही स्थानीय तृणमूल नेताओं को निर्देश दिया कि वे तुरंत मुर्शिदाबाद जाकर मृतकों के शोक-संतप्त परिवारों से मुलाकात करें।

अभिषेक के निर्देश पर तृणमूल प्रतिनिधि दल मुर्शिदाबाद के बरांई इलाके में पहुंचा और मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। नेताओं ने परिवारों का हाल जाना और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। तृणमूल नेताओं ने कहा कि राजनीतिक मतभेद से ऊपर उठकर दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा होना उनका कर्तव्य है।

प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने जाते समय हुई इस दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। तृणमूल की इस त्वरित मानवीय पहल को अभिषेक बनर्जी की संवेदनशीलता और जिम्मेदार राजनीतिक नेतृत्व के रूप में देखा जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in