
कोलकाता : रॉयल बंगाल रूम, सिटी सेंटर-1, साल्टलेक में आयोजित “सूत्रा – द इंडियन फैशन एग्जिबिशन” का रविवार कोअंतिम दिन है। राखी और तीज जैसे त्योहारों की तैयारियों के लिए यह एग्जिबिशन एक शानदार अवसर है, जहां ₹15,000 से कम की रेंज में पारंपरिक फैशन, असली गहने, फेस्टिव वियर और लाइफस्टाइल उत्पादों की आकर्षक रेंज उपलब्ध है।
इस एग्जिबिशन में विशेष रूप से चुने गए हस्तनिर्मित कलेक्शन, एक्सक्लूसिव डिजाइन्स और स्टाइलिश फेस्टिव लुक्स एक ही स्थान पर मौजूद हैं। चाहे आप त्योहारों के लिए कुछ नया खरीदना चाहें या अपनी वार्डरोब को नया रूप देना चाहें, सूत्रा हर किसी के लिए कुछ खास पेश करता है।
स्थान : रॉयल बंगाल रूम, सिटी सेंटर-1, साल्टलेक
तारीख : 22 जून
समय : सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक