

कोलकाता : तिलजला थाना इलाके में एक के बाद एक कई कुत्तों की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है। स्थानीय निवासी ने कुत्तों को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए तिलजला थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना तिलजला के मस्जिदबाड़ी लेन इलाके की है। आरोप है कि एक स्थानीय महिला प्रतिदिन कई आवारा कुत्तों को भोजन देती थी। महिला ने बताया कि सभी कुत्ते पहले से पूरी तरह स्वस्थ और सामान्य थे लेकिन 9 जून को अचानक एक कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद 6 दिन के भीतर उसी इलाके में एक और कुत्ता मृत पाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पहले मृत कुत्ते का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका था, लेकिन दूसरे कुत्ते के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर रही है।