

कोलकाता : वॉटगंज थानांतर्गत डायमंड हार्बर रोड स्थित सेंट थॉमस स्कूल के अंदर एक ग्रुप डी स्टाफ का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतक का नाम पांचू वाल्मीकि (43) है। वह नवाब अली लेन का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 11.25 बजे पांचू को स्कूल के एक्सटेंशन ब्लॉक के तीसरे तल्ले के कॉरिडोर में फंदे से लटकता देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उद्धार कर अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि आर्थिक तंगी सहित विभिन्न कारणों से वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त था और संभवत: इसी कारणवश उसने आत्महत्या की है।