कोलकाता में हैं फिल्म निर्माण का केंद्र बनने की क्षमता

कोलकाता में फिल्म निर्माण के लिए सुधीर मिश्रा का बड़ा कदम
sudhir-mishra
Published on

कोलकाता में 3 परियोजनाओं की शूटिंग कर रहे हैं सुधीर मिश्रा
सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा ने कोलकाता में कहा कि वह कोलकाता में तीन परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं, जिसमें एक परियोजना बंगाली अभिनेता अंजन दत्त के साथ है। "मैं एक या दो नहीं, बल्कि तीन परियोजनाओं पर काम कर रहा हूं, जिनमें से पहली महात्मा गांधी के बारे में है, दूसरी एक बच्चों की फिल्म है जिसमें परिवार के रहस्यों का जिक्र है, और तीसरी एक प्रेम कथा है। अंजन (दत्त) इनमें से एक फिल्म में अभिनय कर रहे हैं,"। मिश्रा, जो 'कलकत्ता मेल' और 'तेरा क्या होगा जॉनी' जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं, ने कहा कि उन्हें कोलकाता से गहरा जुड़ाव है, क्योंकि उन्होंने यहां पढ़ाई की और यहां थिएटर किया। 

फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन्स एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया के अध्यक्ष स्वरूप बिश्वास की उन्होंने तारीफ की और कहा कि उनकी मदद के लिए धन्यवाद। इस बारे में स्वरूप विश्वास ने कहा कि यहां जो कोई भी शुटिंग करने आ रहा है, या आता है, उनकी मदद को हम सभी हमेशा तत्पर है।

स्वरूप बिश्वास
स्वरूप बिश्वास

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in