द आर्यन्स स्कूल में मुंशी प्रेमचंद की कहानियों का सफल मंचन | Sanmarg

द आर्यन्स स्कूल में मुंशी प्रेमचंद की कहानियों का सफल मंचन

‘द आर्यन्स स्कूल’ के हिंदी विभाग की ओर से स्कूल के प्रेक्षागृह में हिन्दी के पितामह मुंशी प्रेमचंद जी की 143वीं जयंती मनाई गई। मुंशी प्रेमचंद जी को श्रद्धांजलि देकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कक्षा नवमी से बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रेमचंद जी की कहानी ‘परीक्षा’ का नाट्य रूप मंचन हुआ।

यह कहानी यह बताती है कि मनुष्य की असली पहचान उसकी योग्यता एवं शिक्षा मात्र नहीं बल्कि कर्तव्यनिष्ठ होकर, व्यवहारिक ज्ञान,उच्च आदर्श एवं उदार ह्रदय से किया गया काम ही मनुष्य को कुछ ऊंचाइयों तक ले जाता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या केका मलिक ने विद्यार्थियों सहित शिक्षकों के इन प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा कीं। अपने संवाद माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेमचंद जी की कहानियों को पढ़कर ,अच्छाइयों को जीवन में अपनाने की सीख दीं। कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभागाध्यक्ष सुषमा राय पटेल द्वारा की गई इस कार्यक्रम में शर्मिष्ठा बोस,विजया गांगुली इंदिरा गुप्ता एवं सुपर्णा दास वरिष्ठ शिक्षिका अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विद्यार्थियों की प्रस्तुति देख कर उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं ने खूब सराहना कीं। समापन वरिष्ठ हिंदी शिक्षक उमेश पांडे के धन्यवाद ज्ञापन से हुई।

Visited 178 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर