जापान के तर्ज पर विद्यार्थी अपनी कक्षाओं को करते हैं व्यवस्थित

स्कूल मैनेजमेंट के सदस्यों ने जापान के स्कूलों के दौरे के बाद चालू किया कार्यक्रम
kolkata, school, study
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : जापानी छात्रों से प्रेरित होकर महानगर के प्रसिद्ध स्कूलों में से एक बिड़ला हाई स्कूल व सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल के विद्यार्थी स्कूल में छुट्टी के बाद कक्षाओं को व्यवस्थित करते हैं। जानकारी के अनुसार स्कूल मैनेजमेंट के कुछ सीनियर सदस्यों ने जापान में कुछ स्कूलों का दौरा किया था, जिसके बाद स्कूलों में यह कार्य शुरू किया गया। हालांकि इस संबंध में सन्मार्ग की ओर से स्कूलों का दौरा किया गया और वहां स्कूल की प्रिंसिपल व स्कूल के शिक्षकों तथा छात्रों से मिलकर इसपर बात की गई। जानकारी के अनुसार बिड़ला हाई स्कूल में दोपहर 2 बजे छुुट्टी होती है, इसके बाद 5 मिनट यानी 2.05 बजे तक छात्र कक्षाओं को साफ करते हैं। वहीं सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल की छात्राओं की छुट्टी दोपहर 2.45 बजे होती है, ऐसे में यहां छुट्टी से 5 मिनट पहले यानी 2.40 बजे यह कार्य शुरू किया जाता है। बिड़ला हाई स्कूल में कक्षा 6 से 12 के छात्रों द्वारा स्कूल की छुट्टी के बाद 5 मिनट कागज के टुकड़े, टॉफी के रैपर या पेंसिल के छिलके जैसे कूड़ों की सफाई की जाती है। साथ ही सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल में प्राइमरी से 12वीं तक के छात्रों द्वार अपनी कक्षाओं को व्यवस्थित किया जाता है। छात्र इकट्ठा किये गये कूड़े काे कक्षा में मौजूद कूड़ेदान में डाल देते हैं। वे कक्षा से जाने से पहले डेस्क और कुर्सियों को भी ठीक से व्यवस्थित करते हैं। इसके अलावा सुबह विद्यार्थी स्कूल आकर अपनी डेस्क और कुर्सियों को साफ करने के बाद उसपर बैठते हैं। यह कार्य करने से छात्रों में सफाई के साथ अनुशासन की भावना भी उत्पन्न होती है। इस संबंध में बिड़ला हाई स्कूल की प्रिंसिपल लवलीन सहगल ने कहा कि छात्र प्रतिदिन छुट्टी होने के बाद 5 मिनट तक अपनी कक्षा को साफ करते हैं। वे जाने से पहले पूरी कक्षा को व्यवस्थित करते हैं। सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल काेयली दे ने कहा कि जापान में छात्रों के अनुशासन से प्रेरित होकर हमने अपने स्कूल में यह कार्य शुरू किया है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि सभी को आस-पास व जहां वह रह रहे है, उस जगह को साफ रखना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in